
अंतिम संस्कार में लौटा ‘मरा हुआ’ बेटा: जिंदा देखकर सन्न रह गए परिजन, अब पुलिस उलझन में
Surajpur (छत्तीसगढ़): मानपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया है। जिस युवक का अंतिम संस्कार परिवार ने अपने हाथों से किया था, वही युवक दो दिन बाद अचानक जिंदा घर लौट आया। उसे देखते ही परिजन और ग्रामीणों के होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को मानपुर इलाके के एक कुएं में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में सूचना भेजी थी। इस दौरान चंदरपुर (ढुंढरा) निवासी पुरषोत्तम के परिवार को खबर मिली, क्योंकि वह दो दिन से लापता था। शव देखने के बाद परिवार ने उसे पुरषोत्तम मानते हुए पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया।
घर में मातम पसरा था, रिश्तेदार और ग्रामीण शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे। लेकिन तभी खबर आई कि पुरषोत्तम तो घर लौट आया है और पूरी तरह सुरक्षित है। पहले तो किसी ने यकीन नहीं किया, पर जब वह सचमुच सामने आया, तो शोकसभा खुशी में बदल गई।
अब पुलिस के सामने नया पेच खड़ा हो गया है। जिस शव को पुरषोत्तम समझकर दफनाया गया, वह आखिर किसका था? पुलिस ने बताया कि मृतक के कपड़े और अन्य सामान जांच के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। यदि परिवार चाहे तो शव को कब्र से निकालकर डीएनए परीक्षण कराया जा सकता है, ताकि असली पहचान स्पष्ट हो सके।
यह अजीबो-गरीब घटना अब पूरे सूरजपुर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग न सिर्फ परिवार की स्थिति को लेकर हैरान हैं, बल्कि पुलिस की पहचान प्रक्रिया और जांच की सटीकता पर भी सवाल उठा रहे हैं।





