पत्रकार रितेश पांडेय पर हुए जानलेवा हमला,पत्रकारों में भारी आक्रोश
जगदलपुर। वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडेय के ऊपर देर रात आसामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ लूटपाट करने के साथ ही उनपर चाकू से जान लेवा हमला किया गया, घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह जैसे ही संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को लगी, फौरन अस्पताल पहुँच हालचाल जाना, व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार रितेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात को आफिस का काम खत्म करने के बाद घर जाने को निकले की अचानक वृंदावन कालोनी के पास करीब 4 से 5 युवकों ने उन्हें रोककर पहले तो उनका मोबाइल फोन छीना, उसके बाद गाली गलौच करने लगे, रितेश पांडेय के द्वारा मना करने पर युवकों ने अपने पास रखे चाकू से उनके हाथ, कमर, सिर पर हमला करते हुए फरार हो गए।
जगदलपुर के वरिष्ठ क्राइम पत्रकार पर कल देर रात चाकू से जानलेवा हमला…आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर…लगातार जगदलपुर में बढ़ रही चाकू बाजी की घटनाएं…पत्रकार बैठे धरने पर …अस्पताल को देख शांति प्रदर्शन का निर्णय… #जगदलपुर #बस्तर @TNNavbharat @ABPNews @aajtak @ANI pic.twitter.com/Df1mkSACtY
— Sumit Sengar (@SumitSengar1979) October 27, 2022
बस्तर जिले में पत्रकार रितेश पांडेय पर हुए जानलेवा हमला और लूट की वारदात करने वाले मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बस्तर जिला प्रत्रकार संघ ने सिटी कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों के इस धरना का भाजपा ने भी समर्थन किया है। इधर, पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बस्तर जिला पत्रकार संघ के सचिव धर्मेंद्र महापात्र ने कहा कि, शहर की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पत्रकार पर हमला हुआ, उनका मोबाइल और पैसा लूट लिया गया। आरोपियों को पकड़ने पुलिस नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि, गुरुवार को पत्रकारों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया था कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे। लेकिन, अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है। इसीलिए आज धरना प्रदर्शन किया गया है।
पत्रकारों के धरना प्रदर्शन के बाद बस्तर SP जितेंद्र सिंह मीणा ने पत्रकारों की बैठक ली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। 4 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। इधर, SP के आश्वासन के बाद पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया है।
इस मामले पर भाजपा ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव समेत अन्य भाजपाइयों ने भी पत्रकारों के इस धरना का समर्थन किया। धरना स्थल पर पहुंचे संतोष बाफना ने कहा कि, शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है।। गांजा, कोरेक्स समेत नशीली दवाइयों को बेचने का कारोबार चरम पर है। ऐसे ही आरोपी लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर पुलिस को त्वरित एक्शन लेना चाहिए।