
नगर परिषद अध्यक्ष पति बीजेपी नेता ललित गुप्ता पर जानलेवा हमला- हालत गंभीर, एयर लिफ्ट कर भोपाल रेफर
पन्ना: (देवेंद्र नगर) पन्ना जिले के देवेंद्र नगर में कल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 पर पन्ना रोड स्थित शरीफ ढाबा के समीप नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता के पति एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुप्ता पर जानलेवा हमला कर गोली चलाई गई। हमलावर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल ललित गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर किया गया, जहाँ से रीवा होते हुए उन्हें एयर लिफ्ट कर भोपाल भेजा गया। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
*●घात लगाकर हमला, गोली कनपटी और हाथ में लगी..
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ललित गुप्ता किसी निजी कार्य से पन्ना रोड स्थित अपने मकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन से आए 18 वर्षीय युवक ने सामने से आकर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की। गोली कनपटी और हाथ में लगने के बावजूद गुप्ता ने साहसिक संघर्ष करते हुए हमलावर की पिस्टल छीन ली। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सतना के बिरला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद रीवा से उन्हें एयर लिफ्ट कर भोपाल भेजा गया।

*●आरोपी की पहचान- कई दिन से कर रहा था रेकी..*
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान आकाश साहू पिता प्रागी साहू निवासी ग्राम नदेया, पोस्ट विक्रमपुर, जिला छतरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले कई दिनों से देवेंद्र नगर के सतना रोड स्थित प्रिंसी लॉज और आसपास के ढाबों में ठहरा हुआ था। वह स्वयं को ‘प्लंबर’ बताकर रह रहा था। आरोपी ने 28 व 29 सितंबर, 6 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को प्रिंसी लॉज में रुककर 15 अक्टूबर को बिना चेक आउट किए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके कमरे से आधार कार्ड और पिस्टल बरामद कर ली है।
*●पुलिस ने की नाकाबंदी, आरोपी की तलाश तेज..*
घटना की सूचना मिलते ही देवेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ित के बयान दर्ज किए। एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पूरे जिले में आरोपी की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी है।
*●वारदात से कई सवाल खड़े..*
18 वर्षीय युवक द्वारा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना कई गंभीर प्रश्न खड़े करता है। आरोपी लंबे समय से देवेंद्रनगर में रह रहा था और उसके पास पिस्टल जैसे घातक हथियार का होना भी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि आरोपी के पीछे किसी बड़ी साजिश के तार तो नहीं जुड़े हैं।





