Dean Posted: MP में 3 मेडिकल कॉलेज के डीन पदस्थ 

504

Dean Posted: MP में 3 मेडिकल कॉलेज के डीन पदस्थ 

भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेज में नए सिरे से डीन की पद स्थापना की है। ग्वालियर के गजराज चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर आर के एस धाकड़, छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस छिंदवाड़ा में डॉक्टर अभय कुमार और श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में डॉक्टर धर्मदास परमहंस को डीन बनाया गया है।

IMG 20240517 WA0023

इस संबंध में राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इन डीन की नियुक्ति शासन द्वारा गठित चयन समिति की अनुशंसा पर प्रतीक्षा सूची में प्रविण्यता क्रम अनुसार कुछ शर्तों के अधीन जारी की गई oहै।