Dean’s Cadre Will Also be Formed : प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के डीन का भी केडर बनेगा!  

दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर हो सकेगा, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद फैसला हुआ! 

412

Dean’s Cadre Will Also be Formed : प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के डीन का भी केडर बनेगा!

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस, आईपीएस की तरह मेडिकल कॉलेज के डीन के लिए भी केडर बनाने का फैसला किया है। मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन देखने के लिए यह केडर बनाया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में 18 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें नियमित डीन की उपस्थिति जरूरी है।

IMG 20240212 WA0068

प्रदेश सरकार ने 3 सप्ताह के अंदर अनुभवी प्रोफेसर के आवेदन बुलाए हैं। साक्षात्कार के बाद उनकी नियुक्ति डीन के रूप में की जाएगी। इसके बाद डीन का यह एक केडर भी होगा। सरकार जरूरत पड़ने पर इन्हें एक मेडिकल कॉलेज से दूसरे मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कर सकेगी। हाईकोर्ट ने सरकार से मेडिकल कॉलेज में नियमित रूप से डीन की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

डीन का कार्यकाल भी निर्धारित समय के लिए होगा, इसके निर्देश सरकार को दिए गए थे। उसके बाद सरकार ने केडर बनाने का निर्णय लिया। सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया। उसके अनुसार डीन पद के लिए चिकित्सा में पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री, 10 साल का शैक्षणिक अनुभव तथा 5 साल तक प्रोफेसर के रूप में काम करने का अनुभव अनिवार्य किया गया है। 29 फरवरी तक आवेदन पत्र मंगवाए गए हैं।