11 प्रतिशत बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, केंद्र के समान 31 प्रतिशत होगा

3736
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के कर्मचारियों को 1 अप्रैल से केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

शनिवार को जन्मदिन पर विदिशा में सीएम चौहान ने इसका ऐलान किया। उन्होंने विदिशा में एक कार्यक्रम में कहा कि राज सरकार हमेशा केंद्र के समान आत्मनिर्भरता कर्मचारियों को देती रही है लेकिन कोरोना के कारण राजस्व कम आने और आर्थिक स्थिति बिगड़ने के चलते महंगाई भत्ता रोका गया था।

अब सरकार ने तय किया है कि केंद्र के समान ही 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों को दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछली बार वर्ष 2021 में दीपावली के अवसर पर सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 12% से बढ़ाकर 20% की थी। वर्तमान में शासकीय कर्मियों को महंगाई भत्ता 20% की दर से दिया जा रहा है। अब सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 20% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय किया है ।