Death Anniversary of Birsa Munda : गंधवानी MLA ने बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर बाइक रैली निकाली!

चिलचिलाती धूप में दो हजार बाइक चालकों के साथ रैली निकाली!

728

Death Anniversary of Birsa Munda : गंधवानी MLA ने बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर बाइक रैली निकाली!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Bagh (Dhar) गंधवानी के कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने बाग में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई। उन्होंने बाइक रैली भी निकाली। इस रैली में हजारों की संख्या में बाइक पर सवार होकर युवा हुए शामिल हुए। विधायक उमंग सिंगार भी बाइक पर बैठे नजर आए।

कांग्रेस विधायक ने बाग में मंच से कहा कि भगवान श्रीराम को श्रीलंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी ही थे। उन्होंने कहा कि मैं आदिवासियों के विकास की बात करता हूँ, तो भाजपा सरकार मेरी विरोधी बन जाती है।

WhatsApp Image 2023 06 09 at 9.47.37 PM

उन्होंने कहा कि हम सभी आदिवासी बिरसा मुंडा और टंट्या मामा के वंशज है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासियों की विरोधी सरकार है। मैं आदिवासी क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क नहीं होने की बात करता हूँ, तो सरकार मेरे खिलाफ खड़ी हो जाती है। मैं आदिवासियों की लड़ाई लड़ने में कोई कसर नही छोडूंगा।

WhatsApp Image 2023 06 09 at 9.47.37 PM 1

बाग में चिलचिलाती धूप में हजारों दुपहिया वाहनों के साथ विधायक उमंग सिंघार ने पैदल चलकर भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि मनाई। शुक्रवार को टांडा से बाग तक विधायक उमंग सिंघार ने युवाओं के साथ बाईक रैली निकालकर भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि दिवस पर अपनी विधानसभा में राजनीतिक बिगुल फूंकते हुए चुनावी अभियान की शुरुआत की। विधायक ने करीब दो हजार बाइक सवारों के साथ बाग के पाडल्या तिराहे पर स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

टांडा से चिलचिलाती,धूप में स्वयं बाईक चलाकर बाग पहुँचे। उमंग सिंघार के पीछे मोटरसाइकिलो का हुजूम देखकर ग्रामीणों में भी कौतूहल देखा गया। चर्चा रही कि विधायक उमंग सिंघार आगामी नवम्बर माह में होंने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय हो गए है। तेज धूप में विधायक उमंग सिंघार ग्रामीण गाँवो में दौरा कर पेयजल टेंकरो के साथ ग्रामीणों की समस्या हल कर रहे हैं।