Death by Chinese Manja : हॉकी खिलाडी की चाइना के मांजे से मौत!

चाइनीज मांजे से गला कटने की देश में कई घटनाएं हुई!

644

Death by Chinese Manja : हॉकी खिलाडी की चाइना के मांजे से मौत!

Badodara : चाइना के मांजे ने हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी की जान ले ली। यह घटना वडोदरा की है। राहुल बाथम राष्ट्रीय खिलाड़ी थे और एक अखबार में काम करते थे। सोमवार को वे बाइक से आरवी देसाई रोड से होते हुए प्रेस आ रहे थे।

अचानक नवापुरा पुलिस थाने के सामने कहीं से चाइना का नायलोन मांजा उनके गले में आकर उलझा और गला ऐसे कट गया जैसे कटर से काटा गया हो। खून बहने लगा और अस्पताल तक पहुँचते-पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि आपातस्थिति में उन्हें एम्बुलेंस से सयाजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, खून ज्यादा बह जाने से उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

पहले भी हुए ऐसे हादसे

चाइना मांजे से मौत होने की यह अकेली घटना नहीं है। महाराष्ट्र में पुणे जिले के दौंड शहर में 6 दिसंबर को भी चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार का गला कट गया था, जिससे उस बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पतंग उड़ा रहा था, जिसका मांझा बाइक सवार के गले में फंस गया था। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बीते साल राखी पर भी दिल्ली में एक ऐसी ही घंटना घटी थी, जिसमें शास्त्री पार्क इलाके में चाइनीज मांझे से एक और शख्स की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक विपिन कुमार राखी बंधवाने के बाद बाइक से पत्नी और बेटी को लेकर अपने ससुराल जा रहे थे। शास्त्री पार्क फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से विपिन की गर्दन बुरी तरह कट गई थी। घायल हालत में उन्हें सिविल लाइंस स्थित टॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।