Death by Current : पिकअप वैन में करंट फैलने से 10 की मौत, 16 घायल

जनरेटर की वायरिंग से करंट लगने की आशंका, पिकअप के पीछे लगा

791

Cooch Behar : एक पिकअप वैन में करंट फैलने से 10 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि संभवत यह घटना जनरेटर की वायरिंग के कारण हुई, जो पिकअप वैन के पीछे लगाया गया था। माथाभंगा के अति पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने जानकारी दी कि रविवार देर रात लगभग 12 बजे, मेखलीगंज पीएस के तहत धरला ब्रिज पर यह घटना हुई। जलपेश (कांवड़िए) जा रहे यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन बिजली की चपेट में आ गई.
इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वैन में सवार 27 में से 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्योंकि, घटना में उन्हें मामूली चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक घटना वैन में डीजे सिस्टम के जनरेटर की वायरिंग के कारण हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को चंगरबंधा बीपीएचसी लाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने 16 इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया। 10 लोगों को उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया। लेकिन, चालक फरार हो गया। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।