Death Controversy : बहन ने कहा सोनाली फोगाट की मौत एक साजिश

अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज, आज होगा पोस्टमार्टम

995

Goa : हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का मंगलवार को गोवा (Goa) में निधन हो गया। उत्तर गोवा के अंजुना के एक अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोवा पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है। वे रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) में भी नजर आई थी।

डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने को सोनाली फोगाट की मौत का कारण बताया। आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही सोनाली फोगाट के मौत के सही कारणों का पता लग जाएगा। उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले!

‘कर्लीज़’ रेस्तरां में खाना खाया
सोनाली फोगाट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर आई थी। अंजुना के ‘कर्लीज़’ रेस्तरां में सोनाली ने बेचैनी होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मामले में किसी प्रकार के साजिश होने का कोई शक नहीं है।

CBI जांच की मांग
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिजनों ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया, वहीं विपक्षी पार्टियों ने पूरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग की है। सोनाली की बहन रमन का कहना है कि उन्होंने गोवा में खाना खाने के बाद बेचैनी महसूस करने पर उन्हें कॉल करके बताया था कि वह स्वस्थ नहीं हैं और वह घबराहट महसूस कर रही हैं।