Death Due to Current: काली प्रतिमा जुलूस में करंट फैलने से तीन की मौत, कई झुलसे,5 जबलपुर रेफर

451
Young Man Died

Death Due to Current: काली प्रतिमा जुलूस में करंट फैलने से तीन की मौत, कई झुलसे,5 जबलपुर रेफर

 

सिवनी: जिले के धुमा गांव में मां काली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में करंट फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई।

लखनादौन पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम ट्रैक्टर ट्राली पर 17 फीट ऊंची देवी प्रतिमा रखी थी। जिस ट्राली से प्रतिमा को ले जाना था वह पास ही एक ग्राउंड में बिजली के खंबे के पास खड़ी थी। इसी बीच जुलूस बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे नीलेश कुशवाहा, रवि विश्वकर्मा और मुकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में कई ग्रामीण झुलस गए जिनमें से पांच को जबलपुर रेफर किया गया है।