Death Due to Electric Shock : इंदौर क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह जादौन की करंट से मौत!

795

Death Due to Electric Shock : इंदौर क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह जादौन की करंट से मौत!

जानिए, क्या घटना हुई कि उन्हें करंट लगा और उन्हें बचाया नहीं जा सका!

Indore : क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन की उनके घर में ही करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब जादौन अपने सरकारी क्वार्टर में गाय को नहला रहे थे। वे जूनी इंदौर स्थित पुलिस के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। अचानक उनके बाड़े में करंट फैल गया, जिससे वे करंट की चपेट में आ गए।

WhatsApp Image 2024 10 25 at 19.43.36

घटना के बाद पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें चोइथराम अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के समय उनके परिवार के सदस्य बाहर गए थे। जवाहर सिंह जादौन ने क्राइम ब्रांच से पहले एमजी रोड थाने में भी सेवा दी थीं।

उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जादौन यातायात सुधार में सजगता से सक्रिय रहते थे और वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न वेशभूषा में चेतावनी देते थे।