Death Due to Electrocution in Swing : नवरात्रि मेले में झूले का करंट लगने से बालिका की मौत!

भाई और पिता को भी करंट का झटका लगा!

892

Death Due to Electrocution in Swing : नवरात्रि मेले में झूले का करंट लगने से बालिका की मौत!

 

इंदौर। बिजासन माता मंदिर की टेकरी पर चल रहे नवरात्रि मेले में झूला झूलकर उतरी एक 14 साल की लड़की कनक की खुले तार का करंट लगने से मौत हो गई। ये लड़की हातोद से परिवार के साथ मेला देखने आई थी। उसके भाई को भी झटका लगा। बेटी को बचाने में उसके पिता को भी करंट लगा, पर वे बच गए।
हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन ने मेले का आयोजन किया है। कल रात यहां हुए हादसे में 10वीं की छात्रा की झूले में करंट लगने से मौत हुई। हातोद निवासी पवन अपने परिवार के साथ बिजासन टेकरी पर माताजी के दर्शन करने के बाद मेला घूमने गए थे। उसी दौरान बेटी और बेटा झूला झूलने लगे। झूले से उतरने के दौरान उसे खुले वायर का करंट लग गया। ये वायर नीचे बिछे हुए थे। इस कारण भाई नयन और बहन कनक को करंट लग गया, जिसमें 14 साल की कनक की मौत हो और छोटे भाई नयन की जान बच गई। करंट लगने के दौरान कनक को बचाते समय उसके पिता पवन को भी करंट लगा। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई।

मृतक लड़की के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद भी डेढ़ घंटे तक झूला चला रहा था और लोग झूलते रहे। इतने बड़े मेले में न तो प्रशासन का कोई अधिकारी था न किसी की तरह की कोई व्यवस्था थी। सब जगह मनमानी चल रही थी। इस घटना के बाद भी झूले वाले ने झूले को नहीं रोका और न किसी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने जाकर झूले को रुकवाया। उनका कहना था कि ये प्रशासन की ही लापरवाही का नतीजा है।
जानकारी मिली है कि झूले में करंट से करीब चार से पांच और लोगो को करंट लगा था। एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है