
MY अस्पताल में चूहों के काटने से मौत: बड़ी लापरवाही – MGM मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन से मांगा स्पष्टीकरण
इंदौर: इंदौर के सात मंजिला MY अस्पताल NICU वार्ड में चूहों द्वारा दो नवजात बच्चों को कुतरने की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में MGM मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन से राज्य सरकार ने तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।
भोपाल से चिकित्सा स्वास्थ्य आयुक्त ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा है कि हॉस्पिटल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती बच्चो को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में प्रथम दृष्टया बहुत ही बड़ी लापरवाही और गैर जिम्मेदारी नजर आ रही है।

इस सम्बन्ध में आप तत्काल अपना स्पष्टी करण दे।
बता दे कि इस मामले में एक नवजात बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। यह संबंध में ड्यूटी पर तैनात दो नर्स को सस्पेंड किया जा चुका है।





