Death in Gym : होटल मालिक की जिम में मौत, कोशिशों के बाद भी नहीं बचा!

राजू श्रीवास्तव समेत कई लोगों की इसी तरह मौत हुई!

1605

Death in Gym : होटल मालिक की जिम में मौत, कोशिशों के बाद भी नहीं बचा!

Indore : शहर की वृंदावन होटल के मालिक प्रदीप रघुवंशी की जिम में वर्कआउट के समय अटैक आया और उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदीप ट्रेडमिल की तरफ बढ़े ही थे कि गिर गए। उन्हें तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया पर बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उन्‍हें चेक क‍िया, लेक‍िन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोष‍ित कर द‍िया। राजू श्रीवास्तव समेत कुछ और लोगों की मौत इसी तरह जिम में हुई है।
जिम में हार्टअटैक से आने के बाद गिरने की घटना ज‍िम में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। सीसीटीवी में साफ द‍िख रहा है क‍ि पहले प्रदीप रघुवंशी ज‍िम में आते हैं और एक जगह खड़े हो जाते हैं। वहां पर एक ज‍िम ट्रेनर दौड़कर जाती है और उन्‍हें ज‍िम की तैयारी कराती है। उसके बाद मृतक प्रदीप ट्रेड म‍िल पर दौड़ने के ल‍िए आगे बढ़ते हैं, लेक‍िन उन्‍हें द‍िल में कुछ परेशानी होती है।

नीचे ग‍िर पड़े और मौत हुई
सीसीटीवी पर द‍िखाई दे रहा है क‍ि जैसे ही मृतक आगे बढ़ते हैं और उनके द‍िल में कुछ परेशानी होने लगती है। वे कुछ सहारा लेने की कोश‍िश करते हैं। इसके बाद वह पास की टेबल का सहारा लेते हैं, वह सीने को पकड़कर बैठ जाते हैं। उसके बाद वह अचानक से नीचे ग‍िर जाते हैं और फ‍िर उनके शरीर में कोई हलचल नहीं होती है।