Death in Jail: छतरपुर के व्यक्ति की UP के महोबा जेल में मौत,मचा हड़कंप

270
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Death in Jail: छतरपुर के व्यक्ति की UP के महोबा जेल में मौत,मचा हड़कंप

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के चंदला निवासी मोनू भुर्जी की महोबा जेल में कैद के दौरान मौत का मामला सामने आया है। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक मोनू भुर्जी जो कि छतरपुर जिले के चंदला का रहने वाला है, वह आपराधिक मामले में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (UP का Mhoba District MP के छतरपुर जिले की सीमा से लगा हुआ है) की जेल में बंद था। जिसकी बीती रात्रि जेल में अचानक तबियत खराब हुई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मोनू भुर्जी को मृत घोषित कर दिया। अब मोनू की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।