Death Merchant’s Network 7 राज्यों में नकली शराब की पहचान का कारोबार

नकली ढक्कन,होलोग्राम बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ाई 

1405
Death Merchant's Network

Death Merchant’s Network

(रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट)

Ratlam MP: रतलाम पुलिस को दिल्ली और गुजरात में चल रही दो ऐसी फैक्ट्रियां पकड़ने में सफलता मिली, जहां ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के ढक्कन और होलोग्राम बनाए जाते थे। इन फैक्ट्रियों में बनने वाले ढक्कन और होलोग्राम देश के 7 राज्यों में सप्लाय होते थे। यहाँ नकली शराब को असली बताकर बेचने का बड़ा खेल चल रहा था। रतलाम पुलिस को सूचना मिलने पर SP गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari) के निर्देश पर खुफिया तौर पर पड़ताल करते-करते रतलाम पुलिस के हाथ सफलता लगी। SP ने बताया कि एक आरोपी रतलाम का है, जिसे गिरफ्तार किया जाएगा।

SP गौरव तिवारी, ASP सुनील पाटीदार ने बताया कि कुछ दिनों पहले बिलपांक और रिंगनोद थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी गई थी। इनकी जांच के लिए SP ने CSP (जावरा) अभिषेक आनंद, SDOP रविन्द्र बिलवाल और संदीप निगवाल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया था कि इन फैक्ट्रियों में अवैध शराब बनाई जा रही थी। इनके पास से शासकीय होलोग्राम जैसे दिखने वाले होलोग्राम और लेबल वाले ढक्कन भी पाए गए थे।

इन बिंदुओं की जांच के लिए SP के निर्देश पर टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर, एसआई विजय सनस, अमित शर्मा, ध्यान सिंह सोलंकी, सतेन्द्र रघुवंशी की टीम दिल्ली रवाना हुई। टीम ने आरोपी सुमित पिता श्यामसुंदर माखरिया को दिल्ली में गिरफ्तार किया।

ढक्कन और होलोग्राम
आरोपी सुमित ने पूछताछ में बताया कि उसकी एल्युमीनियम की फैक्ट्री श्री साईं इंटरप्राइजेज के नाम से दिल्ली के नांगलोई में स्थित है। यहां शराब डिस्लरी से कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर उनके द्वारा पर्चेजिंग लेटर मिलने पर डिजाइन किए ढक्कन बनाकर देता था। लालच में आकर फरार आरोपी के साथ मिलकर साईं के साथ पूर्वी इंटर प्राइजेस का प्रचार सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंडिया मार्ट पर किया। यहां से मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर नकली शराब बनाने में उपयोग के लिए ढक्कन, स्टीकर इत्यादि बनाने को कहा।

7 राज्यों में सप्लाई 
सुमित ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 18 से 20 लाख शराब की बोतल पर लगने वाले ढक्कन बिना परचेज ऑर्डर के ट्रांसपोर्ट के माध्यम से डिलीवर किए थे। आरोपी सुमित के द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, टीकमगढ़ आदि जिलों में भी सप्लाई की गई। उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गोवा में ढक्कन, लेबल एवं बारकोड (होलोग्राम) भी सप्लाई किए गए।

गुजरात में लगाई फैक्ट्री
SP ने बताया कि विभागीय जांच में गुजरात से भी तार जुड़े होने के सुराग मिले थे। इसके बाद दूसरी पुलिस टीम में निरीक्षक जनक सिंह रावत, अनुराग यादव, विजय बामनिया, आशीष पाल आदि को मेहसाणा (गुजरात) भेजा गया। टीम ने आरोपी पंकज पिता देवसीबाई बाबरिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति द्वारा नकली ढक्कन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इस पर उसने फैक्ट्री शुरू कर दी।

इन ब्रांड्स के ढक्कन
दोनों आरोपी कच्चा प्लास्टिक का माल,डाई से इम्पीरियल ब्लू मैकडॉवल्स, ब्लेंडर्स प्राईड, सीग्राम्स, एमडी सिल्वर, एमडी गोल्डन और आईबी के ढक्कन बनाते थे। माल सप्लाई करने के लिए हरि प्लास्टिक नाम की फैक्ट्री का फर्जी बिल बनाकर जिसमें फर्जी जीएसटी नम्बर, स्टाम्प सील लगाकर नकली शराब के ढक्कन महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान में भेजते थे।

तीन आरोपी गिरफ्तार
SP गौरव तिवारी ने बताया कि सुमित की निशानदेही पर दिल्ली स्थित पूर्वी एंटरप्राइजेज, श्री साई इंटरप्राइजेस को सील किया गया। सुमित पिता श्यामसुंदर माखरिया (दिल्ली) और पंकज पिता देवसीबाई बाबरिया (गुजरात) को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ ही डाई के आधार पर एल्यूमिनियम शीट पर प्रिंट कर उपलब्ध करवाने वाले हिन्दुस्तान टीन प्रिंटर्स मुडका (नई दिल्ली) के पवन पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया। इन्हें न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी पंकज की निशानदेही पर अहमदाबाद में एक फैक्ट्री सील की गई।

आरोपियों से जब्त सामग्री 
आरोपी सुमित एवं पवन से शराब की बोतल पर लगने वाले 3200 ढक्कन बरामद किए गए हैं। ये सभी अलग अलग राज्यों के है। 2 मोबाईल फोन, राजस्थान स्टेट शुगर मिल की एल्युमिनियम शीट पर प्रिंट, एलुमिनियम की शीट 4000 नग कीमत लगभग 3 लाख रुपए, 4 टीन की शीट 3300 नग कीमत लगभग 1 लाख रुपए, लोहे की टीन, प्रिंटिंग मशीन का सेट, शीट कटर मशीन, आईल मशीन, लोहे की प्रेस मशीन, लोहे की नरलिंग मशीन, ढक्कन बनाने के उपयोग में आने वाली कंप्रेसर मशीन जब्त की गई है। इसके साथ इम्पीरियल ब्लू मेक डावल्स, ब्लेंडर्स प्राइड, सीग्राम्स, एमडी सिल्वर एमडी गोल्डन, आईबी के लगभग 40 हजार ढक्कन भी जब्त किए गए।