Death of Arrested Gambler : जुए में गिरफ्तार हुए आरोपी की घबराहट के बाद मौत!

थाने पर परिजनों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया!

706

Death of Arrested Gambler : जुए में गिरफ्तार हुए आरोपी की घबराहट के बाद मौत!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के राजगढ़ में पुलिस टीम ने जुएं को लेकर कार्यवाही की। पुलिस जुआरियों को लेकर थाने पर पहुंची। गिरफ्तार हुए लोगों में से एक व्यक्ति को अचानक घबराहट होने लगी और चक्कर आने पर वह थाने में ही गिर गया। इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजन राजगढ थाने पर एकत्रित हो गए और हंगामा शुरु कर दिया।

परिजन थाने पर ही शव लेकर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। परिजनों ने थाने पर पदस्थ एक आरक्षक सहित पुलिस अधिकारियों पर भी मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट के कारण ही दिल के मरीज राकेश पिता बाबूलाल रायली (45 साल) को घबराहट हुई। परिजनों ने संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की।

IMG 20240521 WA0102

घटना में पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा
घटना के अनुसार, राजगढ थाने के अंतर्गत शनिगली क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। सूचना के बाद राजगढ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जुएं को लेकर कार्यवाही की। मंगलवार दोपहर करीब 3-30 बजे पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पर पहुंची। कुछ देर बाद ही राकेश रायली को अचानक घबराहट हुई और पसीना आने लगा। राकेश के साथ गिरफतार हुए अन्य आरोपियों ने चक्कर खाकर गिरने की जानकारी पुलिस जवानों को दी। इसके बाद पुलिस राकेश को लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बडी संख्या में राजगढ नगर के लोग थाने पर एकत्रित हो गए। परिजन भी कुछ देर बाद राकेश के शव को लेकर थाने पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया।

विधायक पहुंचे, मारपीट का आरोप
परिजनों के अनुसार राकेश के साथ शनिगली स्थित घर व राजगढ़ थाने पर मारपीट की गई। राकेश को दिल की बीमारी थी। इसी कारण राकेश को अचानक घबराहट हुई व हार्ट अटैक आया व राकेश की मौत हो गई। हंगामे की सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी मौके पर पहुंचे व मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी। इधर परिजन सहित क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

25 लाख की सहायता देने की मांग
परिजनों ने आवेदन देकर बताया कि दोपहर 3-30 से 4-30 बजे के बीच पुलिस अभिरक्षा में मारपीट की गई। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की जाए, साथ ही राकेश का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल द्वारा किया जाए। जांच के पहले पुलिस थाना अधिकारी को निलंबित करते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए। वहीं थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को जब्त हो। साथ ही अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग को लेकर एक आवेदन एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार को सौंपा गया।

मामले की जांच की जाएगी
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राजगढ पुलिस ने जुएं के मामले में कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया था। एक व्यक्ति को अचानक घबराहट होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मामले में जांच की जाएगी।