Death of Fitness Expert : सबको फिट रहने का मंत्र देने वाली इन्फ्लुएंसर की हार्ट अटैक से मौत!

जानिए कौन थी फिटनेस एक्सपर्ट मिला डी जीसस!

1123

Death of Fitness Expert : सबको फिट रहने का मंत्र देने वाली इन्फ्लुएंसर की हार्ट अटैक से मौत!

Salvador (Brazil) : दुनिया को फिट रहने का मंत्र देने वाली 35 साल की ब्राजील कि इन्फ्लुएंसर मिला डी जीसस खुद बहुत छोटी उम्र में जिंदगी से हार गईं। मिला डी जीसस की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। वे उस समय फेमस हुई थीं, जब उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी कराई थी। परिवार ने उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर की पुष्टि की है।

इंस्टाग्राम स्टार का जन्म ब्राजील में हुआ था, लेकिन वह बोस्टन में रहती थीं। चार महीने पहले ही उन्होंने दूसरी शादी जॉर्ज कोवस्जिक से की थी। पहली शादी से उनके चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी अन्ना क्लारा ने अपनी मां की मौत पर इंस्टाग्राम पर एक दुख भरा पोस्ट साझा किया। अन्ना क्लारा ने लिखा ‘हमारी मां नहीं रहीं। यह दुख भरी खबर आप लोगों के साथ साझा कर रही हूं। हम सभी प्रार्थनाओं और संवेदनाओं की सराहना करते हैं। हमारे लिए प्रार्थना करते रहें। धन्यवाद।’

डी जीसस को इंस्टाग्राम पर 60 हजार से अधिक लोग फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अक्तूबर में अपनी बीमारी सोरायसिस के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था की वह तीन महीने से इस बीमारी से पीड़ित हैं। इसकी वजह से शरीर का 80 फीसदी हिस्सा खराब सा हो गया था।

जीसस ने 5 अक्तूबर 2017 को गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी कराई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर छा गई। उन्होंने अपने पहले और बाद की फोटो साझा करते हुए लिखा था कि 6 साल पहले के एक फैसले ने मेरे जीवन को काफी हद तक बदल दिया। लेकिन, दूसरों को फिट रहने का ज्ञान देने वाली खुद को नहीं संभाल सकी और दुनिया से विदा हो गई।