Death of Laborer: 6 घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद कंपनी ने मृतक परिवार को 5 लाख रुपए का चेक दिया,परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी!

291

Death of Laborer: 6 घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद कंपनी ने मृतक परिवार को 5 लाख रुपए का चेक दिया,परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार: धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर एक स्थित कमर्शियल बैग कंपनी के मजदूर लक्ष्मण की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का शव कंपनी परिसर के बाहर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे।

करीब 6 घंटे से ज्यादा चले धरना प्रदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, व पेंशन सहायता उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन दिया व मृतक के दो वर्षीय बेटे व पत्नी नेहा के नाम पांच लाख का चेक दिया गया। साथ ही मृतक का अंतिम संस्कार हेतु कम्पनी के ही अनिल चौधरी ने अपनी और से बीस हजार रुपए उपलब्ध करवाए। समझौते के बाद परिजन मृतक लक्ष्मण का शव लेकर बुरहानपुर रवाना हो गए जहां उसका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि कंपनी प्रबंधन व परिवार की सहमति के बाद धरना खत्म हुआ है जिसमें कंपनी प्रबंधन ने पांच लाख व परिवार पेंशन का लाभ देने की बात कही है ।साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार हेतु बीस हजार रुपए नगद उपलब्ध करवाए है।

मजदूर नेता हेमंत ने कहा कि कम्पनी प्रबंधन ने सहायता राशि स्वीकृत कर चेक परिजनों को दिया हे। साथ ही आगामी दिनों में परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पेंशन लागू करने का लिखित आश्वासन दिया गया है।