Death of Prisoner in Jail : जेल में बंद कैदी की संदिग्‍ध मौत, घटना की मजिस्‍ट्रीयल जांच होगी!

बाथरूम में बेहोश मिला था, परिजनों ने मारपीट के आरोप लगाए!

518

Death of Prisoner in Jail : जेल में बंद कैदी की संदिग्‍ध मौत, घटना मजिस्‍ट्रीयल जांच होगी!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिला जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। संदिग्‍ध हालत में कैदी को सोमवार शाम को जिला अस्‍पताल रेफर किया गया था, जहां पर डॉक्‍टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। आज जिला अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की पैनल ने मृतक कैदी का पोस्‍टमार्टम किया। इस दौरान परिजनों ने मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाया।

घटना के बाद जेल प्रशासन ने मजिस्‍ट्रीयल जांच की बात कही है। इसके लिए अधिकारियों और वरिष्‍ठ स्‍तर पर पत्राचार भी किया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद जेल में मौजूद कैदियों ने भूख हड़ताल कर दी। साथ ही सुबह से ही जेल के भीतर कैदियों द्वारा हंगामा और नारेबाजी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक भेरू पिता बगदीराम निवासी हनुमंत्‍याकाग सरदारपुर की मौत सोमवार शाम को ही हो गई। जेल की बाथरूम में संदिग्‍ध हालत में मृतक भेरू बेहोशी की हालत में मिला था। इसके बाद भेरू को जिला अस्‍पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्‍टरों ने भेरू को मृत घोषित कर दिया था।

IMG 20230228 WA0057

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे परिजन धार पहुंचे और उन्‍होंने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगातेे हुए जांच की मांग की। परिजनों का कहना है कि भेरू के साथ मारपीट हुई है। जिससे उसकी मौत हुई।

यह है मामला

सरदारपुर के हनुमंंत्‍याकाग का रहने वाला भेरू दुष्कर्म केस में सजा काट रहा था। 11 फरवरी को ही भेरू को सेंट्रल जेल से धार जेल रेफर किया गया था। धार जेल में भेरू को आईटीआई ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। इस बीच सोमवार को संदिग्‍ध हालत में उसकी मौत हो गई। भेरू को रैप केस में 11 वर्ष की सजा हुई थी।

घटना की मजिस्‍ट्रीयल जांच

इस घटना के बाद जेल प्रशासन की तरफ से जेल अधीक्षक आरआर दांगी ने बताया कि भेरू कल शाम को जेल बंद होने के बाद बाथरूम में संदिग्‍ध हालत में मिला था। इसके बाद से उपचार के लिए बेहोशी की हालत में जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया था, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईटीआई ट्रेनिंग के लिए भेरू को 11 फरवरी को धार जेल भेजा गया था। हमने घटना की जांंच के लिए वरिष्‍ठ स्‍तर पर जानकारी दे दी है। इसमें 10 से 11 लोगों द्वारा मारपीट करने की बात प्राथमिक तौर पर सामने आई है।