Death of Prisoner in Jail : कैदी की मौत के बाद 2 प्रहरी Suspend, बंदियों के बयान हुए!

कार्रवाई के बाद कैदियों की भूख हड़ताल खत्म!

734
Nurse Suspend

Death of Prisoner in Jail : कैदी की मौत के बाद 2 प्रहरी Suspend, बंदियों के बयान हुए!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिला जेल में दुष्कर्म के मामले में 11 साल की सजा काट रहे बंदी की Death के बाद कैदियों की हड़ताल तो खत्‍म हो गई। केंद्रीय जेल अधीक्षक इंदौर ने घटना के बाद धार जेल का निरीक्षण किया और घटना की जांच शुरू की। इसमें जेल प्रशासन और भूख हड़ताल करने वाले बंदियों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली गई। इस आधार पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने तत्‍काल प्रभाव से दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया।

IMG 20230228 WA0056

Also Read: DG Rank To 1989 Batch IPS Officer: वरिष्ठ IPS अधिकारी को DG वेतनमान

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे धार जेल में सजा काट रहे बंदी भेरू पिता बगदीराम निवासी हनुमंत्‍याकाग सरदारपुर की Death का मामला सामने आया था। इसमें परिजनों ने मंगलवार को धार आकर जेल प्रशासन पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इस बीच घटना के विरोध साथियों ने भी जेल में बंद अन्‍य बंदियों ने भी मंगलवार को भूख हड़ताल की थी। भूख हड़ताल की सूचना पर जेल अधीक्षक इंदौर अलका सोनकर धार पहुंची थी और उन्‍होंने अपने स्‍तर पर पूरे मामले की जांच कर संबंधित बंदी और जिम्‍मेदारी जेल स्‍टॉफ के बयान लिए। इन बयानों के आधार पर प्रारंभिक तौर पर निलंबन की कार्रवाई की है।

Also Read: Mobile Phone Blast:भयावह ! चार्जिंग पर लगे मोबाइल से जैसे ही बोला ‘हेलो’, जोरदार धमाके से बुजुर्ग की मौत, शरीर के उड़े चिथड़े

दो प्रहरी को निलंबित किया

कैदी भेरू की मौत के मामले में जेल अधीक्षक सोनकर द्वारा जारी आदेश अनुसार जेल प्रहरी अब्‍दुल रज्‍जाक खान व मुकेश सोलंकी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रहरी खान को सेंट्रल जेल इंदौर अटैच किया है। जबकि सोलंकी को उप जेल सरदारपुर में अटैच करने के आदेश जारी किए है।

Also Read: Lokayukt Trap: 2 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

जेल अधीक्षक आरआर दांगी ने बताया कि केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने घटना के बाद जेल का भ्रमण किया। इसमें संबंधित पक्षों के बयान लिए गए है। इसके बाद दो जेेल प्रहरियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Also Read: जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत: बेटी के प्रेमी को मारकर दफना दिया था; परिजन बोले- पिटाई से हुई मौत, जांच हो