Death Threats: सराफा व्यापारी से हफ्ता मांगा, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी! 3 पर मामला दर्ज, 1 गिरफ्तार!

1666
Strict Action of Collector

Death Threats: सराफा व्यापारी से हफ्ता मांगा, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी! 3 पर मामला दर्ज, 1 गिरफ्तार!

 

Ratlam : शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार के व्यापारी से 3 गुंडों ने 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने की मांग की और नहीं देने पर धमकी दी कि रुपए नहीं दिए तो महिला से केस लगवाकर जेल भिजवा देंगे।

 

मामला ज्वैलरी की दुकान संचालक वीरेंद्र पिता कैलाश सेठिया का हैं जिन्होंने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अनवर और उसका भाई इमरान खोखर और तीसरा आसिफ मेरी दुकान पर आए और कहा कि चांदनी चौक में दुकान चलाना चाहते हों और यहां रहना है तो हमें हर महीने 10 हजार रुपए देने पड़ेंगे। इस पर मैंने मना किया तो इन गुंडों ने मुझे धमकी दी कि रुपए नहीं दिए तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद दुसरे दिन फिर यह मेरी दुकान पर आए और रुपयों की मांग की।

 

पुलिस ने आरोपी अनवर उर्फ पीस्टल पिता जमील अहमद खोखर निवासी आशियाना बिल्डिंग हरमाला रोड़, इमरान पिता जमील अहमद खोखर निवासी सदर, आसिफ उर्फ घाटी पिता असलम घोसी निवासी अशोक नगर के विरुद्ध धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 225,3(5)BNS, 327, 294, 323, 506,190, 34 IPC

में अपराध दर्ज कर आरोपी

आसिफ उर्फ घाटी को गिरफ्तार कर लिया हैं। बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।