
दूषित पानी से मौतों का मामला: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त कर मुख्यमंत्री अभी शाम पहुंच रहे हैं इंदौर
भोपाल: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई आठ मौतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को निरस्त कर आज शाम 4:30 बजे इंदौर पहुंच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे इंदौर में भागीरथपुरा इलाके में पहुंचकर पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वह अस्पताल में मरीजों से भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है।
माना जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भागीरथपुरा जोन के जोनल अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर चुके हैं और एक को बर्खास्त भी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय कमेटी इस घटना जांच करेगी।
बता दें कि इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। मरीज के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार वहन करेगी। इसी बीच पता चला है कि भागीरथपुरा बस्ती में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह आंकड़ा 200 के लगभग पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री लगातार इस हादसे की जानकारी महापौर और संबंधित अधिकारियों से ले रहे हैं।



