Debtor from Game : ऑनलाइन गेम से कर्जदार हुए फोटोग्राफर ने आत्महत्या की!

364

Debtor from Game : ऑनलाइन गेम से कर्जदार हुए फोटोग्राफर ने आत्महत्या की!

परिवार ने दो माह पहले समझाया, पर आदत से बाज नहीं आया!

Indore : ऑनलाइन गेम खेलने वाले इवेंट फोटोग्राफर पर इतना कर्ज हो गया था कि इसके चलते वो तनाव में आ गया। लोग उस पर पैसा चुकाने का दबाव भी बनाने लगे थे। दो माह पहले उसे परिजनों ने गेम नहीं खेलने की समझाइश दी थी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। लेकिन, जब परेशान हो गया तो उसने फांसी लगा ली।

मृतक का नाम विजय पिता कैलाश पटेल निवासी सुखलिया है। हीरानगर पुलिस को परिवार के लोगों ने बताया कि उसके पिता ने उसे फंदे पर लटके हुए देखा था। विजय ने आखिरी बार कुछ दोस्तों को कॉल करके उनसे रुपए उधार मांगे थे, ताकि लेनदार को वह पैसा लौटा सके।

परिवार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उसे धमकी भरे कॉल भी आ रहे थे। कॉल करने वाले युवकों द्वारा उससे रुपए की डिमांड की जा रही थी। रुपए कौन मांग रहा था, इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी कॉल डिटेल और वाट्सअप मैसेज देखने के बाद पता चल सकेगा कि धमकी कौन दे रहा था।

विजय की दो बड़ी बहनें है, जिनकी शादी हो चुकी है। विजय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार मूल रूप से धार का रहने वाला है। करीब 8 साल पहले विजय के पिता परिवार को लेकर इंदौर आ गए थे। इसके बाद से यहीं रहने लगे।

तीन माह पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई

तीन माह पहले अपोलो डीबी में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने ऑनलाइन गेम की वजह बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा भी ऑनलाइन गेम खेलती थी। पुलिस प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि ऑनलाइन गेम खेलने के बाद आत्महत्या करने के मामले कम ही आते हैं। जिस छात्रा ने आत्महत्या की थी, उसके मोबाइल का लॉक नहीं खुल पाया था, केवल परिजनों के बयान से पता चला था कि वो ऑनलाइन गेम खेलती थी।