Decision : दरगाह का अतिक्रमण हटाने पर मिला स्टे खारिज, होगा फोरलेन का काम शुरू!

1056

Decision : दरगाह का अतिक्रमण हटाने पर मिला स्टे खारिज, होगा फोरलेन का काम शुरू!

 

Ratlam : शहर की जावरा फाटक से सेजावता फंटे तक बन रहें फोरलेन के बीच आ रही पहलवान बाबा की दरगाह का हिस्सा हटाने पर कोर्ट द्वारा दिए गए 13 दिन पहले के फैसले को मंगलवार को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। दरगाह कमेटी द्वारा स्टे लाए जाने की वजह से फोरलेन का काम रुक गया था। अब फिर से काम शुरू होगा।

बता दें कि जावरा फाटक से सेजावता फंटे तक 4.12 किमी लंबे फोरलेन का काम चल रहा हैं। इसमें पहलवान बाबा की दरगाह वाला कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा हैं। 14 नवम्बर को सरकारी अधिवक्ता समरथ पाटीदार ने एकपक्षीय स्टे निरस्त करने हेतु आवेदन दिया था। मंगलवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 13 नवम्बर को दिया गया स्टे निरस्त कर दिया।