Crowd in Mahakaleshwar : महाकाल में भारी भीड़, 5 जनवरी तक दर्शन के ख़ास इंतजाम 

दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से प्रवेश देने का निर्णय 

737

Crowd in Mahakaleshwar : महाकाल में भारी भीड़, 5 जनवरी तक दर्शन के ख़ास इंतजाम 

Ujjain : महाकाल मंदिर में नए साल पर शनिवार रात से दर्शन करने वालों का ताँता लगा है। अनुमान है कि 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करेंगे। मंदिर प्रशासन ने आसान दर्शन के इंतजाम किए हैं। सभी भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी ख़ास इंतजाम किए गए।

प्रशासक संदीप कुमार सोनी के मुताबिक, भीड़ को देखते हुए दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से प्रवेश देने का निर्णय लिया गया। त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित मंदिर की पार्किंग में जूता स्टैंड, शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर आदि के इंतजाम हैं। महाकाल दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को श्री महाकाल लोक के पिनाकी द्वार से चारधाम मंदिर की ओर प्रवेश दिया जाएगा।

IMG 20230101 WA0047

इस व्यवस्था से दर्शनार्थी सीधे जूता-चप्पल स्टैंड स्थल पर पहुंचेंगे। श्री महाकाल लोक में लडडू प्रसाद काउंटर भी है। भक्त महाकाल दर्शन करने के बाद लौटते समय इन काउंटरों से लडडू प्रसाद खरीद सकते हैं। गर्भगृह और नंदी हॉल में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार 5 जनवरी तक लागू रहेगी।

शनिवार से महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सभी भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया। भक्तों को गणेश मंडपम से महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं। यह व्यवस्था पांच जनवरी तक रहेगी। वहीं प्रशासन ने 31 दिसंबर व एक जनवरी के लिए इंदौर रोड स्थित मेघदूत वन व हरसिद्धि के पीछे स्थित कर्कराज मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था की है। मंदिर समिति कर्कराज से नि:शुल्क ई-रिक्शा चलाने पर भी विचार कर रही है। ऑनलाइन टिकट लेकर आप कुछ ही मिनटों में बाबा महाकाल की पूजा और दर्शन कर सकते हैं।

होटलों का किराया बढ़ा

नए साल में देशभर से भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसके चलते महाकाल मंदिर की हरसिद्धि धर्मशाला सहित आसपास की सभी होटलें व धर्मशाला फुल हैं। होटल संचालकों ने कमरों का किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया है। नॉन एसी डबल बेड का किराया दो हजार रुपये है।