Dedicated Vaccination: Bhopal की ANM ने 25 jan से बगैर एक भी छुट्टी लिए लगाए 61 हजार vaccines

767
Vaccination

Bhopal:राजधानी भोपाल के 1100 क्वार्टर डिस्पेंसरी की ANM गायत्री श्रीवास्तव का vaccination के प्रति dedication प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बगैर छुट्‌टी लिए 61 हजार 263 लोगों को वैक्सीन लगाई। गायत्री ने अप्रैल में पति के बीमार होने पर भी छुट्‌टी नहीं ली।

गायत्री ने कहा कि उनका मकसद कोई लक्ष्य बनाना नहीं है, वह सिर्फ अपना काम कर रहीं हैं। गायत्री का कहना है कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उनको मौका मिला, इससे ही वह खुश है। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गायत्री श्रीवास्तव से मुलाकात कर उनके काम की सराहना की।

गायत्री श्रीवास्तव ने बताया कि वह 25 जनवरी से लगातार वैक्सीन लगाने का काम कर रहीं हैं। परिवार में पति योगेश श्रीवास्तव और 3 साल का बेटा है। पति निजी कंपनी में काम करते हैं। गायत्री ने बताया कि सुबह 8.30 बजे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले अपने बेटे को अरेरा कॉलोनी में माता-पिता के पास छोड़ती हैं, इसके बाद शाम को ड्यूटी पर लौटने पर उसे लेकर घर आती हैं। सुबह जल्दी उठ कर घर का काम भी वह खुद ही करती हैं।

गायत्री ने बताया कि अप्रैल में पति की तबीयत खराब हो गई। छुट्‌टी के लिए आवेदन दिया, लेकिन स्वीकार्य नहीं हुआ। इसके बाद से अब तक लगातार वैक्सीनेशन का काम कर रहीं हैं। वह अब तक 61 हजार 263 लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं।

वहीं, सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वैक्सीनेशन महाअभियान-4 के मद्देनजर वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षरण किया। इस दौरान उन्होंने काटजू अस्पताल में ANM गायत्री श्रीवास्तव से मुलाकात की और उनके काम की सराहना की। मंत्री सारंग ने कहा कि गायत्री जैसे स्वास्थ्य कर्मियों के कारण ही वैक्सीनेशन में प्रदेश हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।