
नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन का दीप मिलन समारोह!
Ratlam : शहर की करमदी रोड़ स्थित नमकीन क्लस्टर में रविवार को नमकीन एवं अलाईड फूड क्लस्टर एसोसिएशन द्वारा संगठन की वार्षिक साधारण बैठक एवं दीप मिलन समारोह का आयोजन क्लस्टर परिसर स्थित NAFC हॉल में आयोजित किया गया।:कार्यक्रम के प्रारंभ में बोर्ड ऑफ मेंबर्स एवं संस्था के सदस्यों के मध्य क्लस्टर के भावी विकास कार्यों एवं आवश्यकताओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। प्रमुख रूप से क्लस्टर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल निर्माण, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, दिशा-निर्देश बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर निर्माण जैसे प्रस्ताव रखे गए। संस्था अध्यक्ष वैभव कुमार जैन ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि इन सभी कार्यों को वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के समन्वय से प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।

साधारण सभा में सदस्यों द्वारा संस्था के कोषाध्यक्ष शीतल बाफना को आगामी वर्ष का वार्षिक शुल्क भी प्रदान किया गया, वहीं संस्था के सचिव हितेश बाफना ने सभी उद्योगपतियों एवं सदस्यों का सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। बैठक पश्चात दीप प्रज्वलन करमदी सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी राजेश पुरोहित द्वारा किया गया, जिसके उपरांत दीप मिलन समारोह एवं सहभोज का आयोजन प्रारंभ हुआ। विजय चौरे (जिला समन्वयक, उद्यमिता विकास केंद्र-सेडमैप, मध्य प्रदेश), संदीप व्यास (अध्यक्ष, संभागीय उद्योग संघ) एवं वरुण पोरवाल (प्रदेश सचिव, मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) सहित क्लस्टर एसोसिएशन के सभी बोर्ड ऑफ मेंबर्स एवं सदस्यगण उपस्थित रहें!





