
शिक्षक सांस्कृतिक मंच का दीप मिलन समारोह आयोजित!
Ratlam : भारतीय संस्कृति और जीवन शैली में दीपोत्सव जीवन का एक अंग हैं हम प्रतिदिन ईश्वर की आराधना दीप जलाकर आरंभ करते हैं दीप हमारे लिए ईश्वर से कमतर नहीं है। हमारी आराधना और आस्था का साक्षी दीपक ही माना जाता है हमारी खुशियों को व्यक्त करने का माध्यम भी दीप जलाकर किया जाता है। दीपावली हमारी खुशियों का प्रतीक है दीपावली के दिन दीप प्रज्वलित कर हम पूरे विश्व को इस बात का संदेश देते है दीपों के प्रकाश से समूचा विश्व आलोकित रहें।
यह बात शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच द्वारा आयोजित दीप मिलन एवं सेवा मनीषी सम्मान समारोह में शहर के प्रसिद्ध रंगकर्मी, चिंतक वक्ता कैलाश व्यास ने कही। व्यास ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो भारत भूमि पर जन्म लेकर संस्कृति और आस्था के पर्व इतने उत्साह और धूमधाम से बनाते हैं। मंच द्वारा सम्मानित सेवा मनीषी विभूतियों के लिए आपने कहा कि डॉक्टर मुरलीधर चांदनी वाला के व्यक्तित्व को शब्दों में बांधना अत्यंत कठिन है। आपकी शब्द, रचना और साहित्य साधना उच्च कोटि की हैं आपकी काव्य रचनाएं मनुष्यता और रिश्तों की परिभाषाएं गढते हैं। भावों में हमेशा स्नेह और प्यार प्रकट होता है।

अपने सम्मान के प्रति उत्तर में डॉक्टर चांदनी वालों ने कहा कि इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और इसी के परिणाम स्वरूप बेंगलुरु में उप कुलपति सम्मेलन में मुझे आमंत्रित किया जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों के बीच मुझे अपनी बात कहने का मौका मिला। सम्मेलन में भारतीय ज्ञान परंपरा को वर्तमान संदर्भ में कैसे उपयोग किया जाए इस पर उच्च कोटि के विचारों को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हुआ।

विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि गुरुओं के बीच जाकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं जो कुछ भी हू आपके आशीर्वाद से बना हूं आप सब का जीवन मंगलमय हो खुशियों से भरा हो मंच की गतिविधियां अत्यंत प्रेरणादाई हैं समस्त शिक्षक गण अपनी शिक्षा द्वारा उत्कृष्ट पीढ़ी का निर्माण करें। मंच द्वारा महापौर पटेल का शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने समाजसेवी अनुज छाजेड़, पेंशनर समाज के प्रमुख सत्यनारायण सोडा, शिक्षाविद् रवि नाहर का भी सम्मान किया। आरंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सरस्वती वंदना आरती त्रिवेदी ने प्रस्तुत की स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने देते हुए कहा कि दीपावली की मिठास पूरे वर्ष बनी रहती हैं। डॉक्टर सुलोचना शर्मा, ओ पी मिश्रा, डॉ गीता दुबे, मंचासीन रहें। अतिथियों का स्वागत सचिव दिलीप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े, गोपाल जोशी, भारती उपाध्याय, श्याम सुंदर भाटी, वीणा छाजेड़, मदन लाल मेहरा, प्रतिभा चांदनी वाला, दशरथ जोशी, मिथिलेश मिश्रा, दिनेश बारोट, रमेश परमार, अनिल जोशी, अर्पित मेहरा आदि ने किया। इस अवसर पर श्री तेजपाल सिंह राणावत, अनीस भाई, ललित गोयल आदि मौजूद थे। संचालन डॉ रविंद्र उपाध्याय तथा आभार डॉ मुनीद्र दुबे ने माना!





