Deep Sidhu Death: पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत

किसान आंदोलन के समय लाल किला हिंसा केस में भी आरोपी

1610
Deep Sidhu Death: पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत

Deep Sidhu Death: पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत

Sonipat : पंजाब के चर्चित अभिनेता दीप सिद्धू की सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने भी दीप सिद्धू की मौत की पुष्टि की है। 2021 के लाल किला हिंसा मामले में भी वे आरोपी थे।

इस पंजाबी अभिनेता की मौत की सभी को सकते में डाल दिया। दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क हादसे की शिकार हो गई। हरियाणा पुलिस के अनुसार, कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल के पास खड़े ट्रक से दीप सिद्धू की कार के टकरा गई, जिसमें दीप सिद्धू की मौत हुई।

WhatsApp Image 2022 02 15 at 11.29.43 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने दीप सिद्धू के निधन (Deep Sidhu Death News) पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

Also Read: Private Vehicle Exempted from Toll Tax : निजी वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखने का सरकार का फैसला 

किसान आंदोलन के समय चर्चित हुए
पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समय बहुत चर्चित हुए थे. उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दी थी। दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा के मामले में दीप सिद्धू आरोपी भी थे और उन पर मामला दर्ज हुआ था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।