Deepak Joshi Raised Questions: दीपक ने कैलाश जोशी स्मारक स्थल की लाइट गुल होने पर उठाए सवाल?

देखिए दीपक जोशी का ट्वीट

803

Deepak Joshi Raised Questions:दीपक ने कैलाश जोशी स्मारक स्थल की लाइट गुल होने पर उठाए सवाल

भोपाल/ पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बीजेपी संगठन और सरकार पर हमला बोलने का सिलसिला जारी रखा है। एक बार फिर उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर सरकार की रीति नीति पर सवाल खड़े किए। ट्वीट में जोशी ने कहा कि लीजिये अब पूज्य कैलाश जोशी के स्मारक स्थल की लाइट भी बंद कर दी गई। दीपक जोशी ने लिखा कि जिनको जनता ने राजनीति के संत की उपाधि दी, ऐसे पूज्य पिता स्वर्गीय कैलाश जोशी का स्मारक स्थल इस स्तर तक सरकार की राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है, तो आम जनता का क्या हश्र हो रहा होगा? उन्होंने कहा कि जब अधिकारी एक पूर्व मुख्यमंत्री के स्मारक स्थल के कार्य को लेकर इतने उदासीन हैं तो जनता के कार्य क्या ही हो रहे होंगे?

किसके इशारे पर मेरे पिता के स्मारक का काम रोका गया- दीपक जोशी 

Who Will Be The CM Of Karnataka: कौन होगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री, नाम तय, आज खरगे करेंगे ऐलान