Deepika Padukone:’हाय माई जान’, दीपिका पादुकोण की तस्वीर ने फिर चुराया रणवीर सिंह का दिल

1200
Deepika Padukone

Deepika Padukone:’हाय माई जान’, दीपिका पादुकोण की तस्वीर ने फिर चुराया रणवीर सिंह का दिल

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर हर तरफ छाई हुई हैं. फिल्म का नया गाना बीते दिन रिलीज किया गया है. दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की कैमिस्ट्री काफी सुर्खियों में बनी हुई है.

लेकिन दीपिका के फैंस उन्हें उनके पति रणवीर सिंह के साथ देखना काफी पसंद करते हैं और दोनों के बीच की ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती हैं. रील लाइफ या रियल लाइफ रणवीर हमेशा दीपिका के जिंदगी में हीरो का किरदार निभाते नजर आते हैं.

दरअसल दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. एक्ट्रेस की तस्वीर इस कदर हसीन हैं कि हर कोई अपना दिल हार बैठा है. ब्लू कलर की साड़ी में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही हैं. ऐसे में एक्टर और पति रणवीर सिंह अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए और दीपिका की तस्वीर पर कमेंट कर डाला. रणवीर ने लिखा, हाय माई जान. इस कमेंट से साफ है कि दीपिका की तस्वीर देख रणवीर का दिल उनके लिए फिर धड़क उठा है.

Deepika Padukone
Deepika Padukone

Kangana Will Contest Elections : कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी!

रणवीर सिंह के इस कमेंट ने उनके और दीपिका के फैंस का भी दिल जीत लिया है. रणवीर सिंह अपनी पत्नी पर इसी तरह प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. दीपिका और रणवीर बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से भी एक हैं. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों के जरिए इस जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. वहीं हाल ही में रामलीला के 10 साल पूरे हुए थे.

212 deepika birthday

कल कहां आना है, शादी की खबरों के बीच पैप्स ने मांगा सलमान के भाई अरबाज खान से वेन्यू का पता

फिल्म के 10 साल पूरे होने की खुशी में रणवीर ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी. इस फिल्म के सेट से दीपिका और रणवीर नजदीक आए थे और इसी फिल्म के साथ उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी. तस्वीरों में दोनों के बीच का बॉन्ड साफ देखा जा सकता है. रणवीर अक्सर खुलेआम दीपिका के लिए अपने प्यार का इजकार करते रहते है. रणवीर जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आएंगे. उनके पास बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं.