

Defaulters’ Shops Sealed : निगम ने की तीन दिनों में बकायादारों की 8 दुकानें सील, 10.26 लाख वसूले!
Ratlam : वर्षों से हर महीने किराया नहीं भरने वाले दुकानदारों और गुमटी धारकों पर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 3 दिनों में 10.26 लाख रुपए वसूले और 3 दिनों में 8 दुकानों पर सील लगा दी।इसमें बुधवार को 5 और गुरुवार को 3 दुकानें सील की गई। शुक्रवार को जिन दुकानों पर कार्रवाई होनी थी उन दुकानदारों ने खुद 3.30 लाख रुपए जमा कराए।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा दुकान-गुमटी किराए की बड़ी राशि जमा नहीं कराने वालों के विरूद्ध कार्यवाहीं करते हुए तिलक मार्केट में मोहम्मद सलीम, माणक चौक में मेसर्स अली हुसैन तथा सुधा-रामचन्द्र की दुकानों को सील किया गया था।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि नगर निगम द्वारा दुकान-गुमटी की बकाया राशि वसूलने तथा राशि जमा नहीं कराने पर दुकान-गुमटी सील करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी। नियमित किराया नहीं भरने वालों की भी सूची बना ली गई हैं सभी पर कार्रवाई करेंगे। 50 हजार रुपए से ज्यादा बकायादारों की सूची में 100 से अधिक नाम हैं। सभी पर कार्रवाई करेंगे। सील की कार्रवाई राजस्व प्रभारी राजेंद्र सिंह पंवार के निर्देशन में ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी, राजेश डोडियार, विष्णु कुमावत, मुकेश मेहता, महेश व्यास, विजय कपूर, कुंदन सिंह द्वारा की गई।