Dhoni को Defense Ministry ने दी नई और बड़ी ज़िम्मेदारी

810

Newdelhi: भारतीय क्रिकेट टीम को सभी फार्मेट में जग प्रसिद्धि दिलाने वाले पूर्व कप्तान Dhoni का सेना से लगाव व जुड़ाव सर्वविदित है। सेना ने उनको लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) बनाया है और इसके लिए वह अपनी सेवा भी दे चुके हैं। आगे भी वह देश में योगदान करने की इच्छा रखते हैं। सेना को दिल में बसाने वाले पूर्व कप्तान Dhoni को अब युवाओं में देश की रक्षा और अनुसाशन बनाए रखने के जज्बे को पैदा करने की खास जिम्मेदारी दी जाने की पहल की गई है।

जानकारी के मुताबिक युवाओं में सुरक्षा, रक्षा और अनुसाशन का पाठ पठाने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी एनसीसी को आने वाले वक्त में और भी प्रसांगिक बनाए जाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति बनाई है। इसका उद्देश्य एनसीसी की व्यापक समीक्षा किया जाना है। जो समिति बनाई गई है इसमें पूर्व कप्तान Dhoni को भी शामिल किया गया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक तीन सदस्यों की इस समिति में पूर्व कप्तान Dhoni के अलावा एमपी विनय सहस्त्रबुद्धे और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को शामिल किया गया है।

NCC कैडेट्स को दिए जाते हैं तीन सर्टिफिकेट

एनसीसी में शामिल होने वाले युवाओं को कैडेट बुलाया जाता है। तमाम कैडेट्स को उनकी योग्यता के अनुसार ए, बी और सी सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। कक्षा आठ से दस तक में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को ए सर्टिफिकेट के लिए चुना जाता है। दसवीं कक्षा से उपर यानी इंटरमीडिएट के छात्र होते हैं बी सर्टिफिकेट तो वहीं सी सर्टिफिकेट महाविद्यालय स्तर पर में पढ़ने वालों को दिया जाता है।

WhatsApp Image 2021 09 16 at 6.43.01 AM