वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया, 2011 में आयरलैंड और 2015 में बांग्लादेश से हारी थी

वर्ल्ड कप २०२३ का पहला उलटफेर 

406

वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराया, 2011 में आयरलैंड और 2015 में बांग्लादेश से हारी थी

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर रविवार को हुआ। अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में 14 लगातार हार के बाद जीत दर्ज की और 2019 की चैंपियन को ही मात दे दी।

 

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के स्पिनर्स गेमचेंजर रहे मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 8 विकेट लिए। मुजीब और राशिद को 3-3 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके।

 

5वीं बार उलटफेर का शिकार हुआ इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 5वीं बार उलटफेर का शिकार हुई। इससे पहले 1992 में टीम को जिम्बाब्वे ने 9 रन से हराया। 2011 में टीम को आयरलैंड ने 3 और बांग्लादेश ने 2 विकेट से हराया था। वहीं 2015 में भी टीम को बांग्लादेश ने ही 15 रन से हराकर उलटफेर किया था।

अब 2023 में अफगानिस्तान ने 69 रन से हराकर इंग्लैंड को 5वीं बार वर्ल्ड कप में उलटफेर का कड़वा स्वाद चखाया। इतना ही नहीं इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार नीदरलैंड से भी हार कर उलटफेर का शिकार हो चुकी है।

इंग्लैंड से हैरी ब्रूक के अलावा कोई नहीं चला

285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, टीम ने 7 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 2 और जो रूट 11 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ओवर्स में पार्टनरशिप बनने लगी, लेकिन टीम लगातार विकेट गंवाते चली गई। डेविड मलान 32, जोस बटलर 9, लियम लिविंगस्टन 10, सैम करन 10, क्रिस वोक्स 9, आदिल रशीद 20, मार्क वुड 18 और रीस टॉप्ली 15 रन ही बना सके।

इंग्लैंड से केवल हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाकर 66 रन की पारी खेली। उन्हें मुजीब उर रहमान ने विकेटकीपर इकराम अलीखिल के हाथों कैच कराया। उनके विकेट के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 169 रन हो गया। इसके बाद टीम 46 रन ही और जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई।

नवीन और फारूकी ने भी 1-1 विकेट लिया

अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने कुल 8 विकेट चटकाए। लेकिन विकेट गिराने की शुरुआत तेज गेंदबाजों ने की। फजलहक फारूकी ने अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को 2 रन के स्कोर पर LBW किया। उनके बाद नवीन-उल-हक ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को बोल्ड किया और टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

 

शुरुआती 10 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए

285 रन के टारगेट को डिफेंड करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने दूसरे ही ओवर में ही इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया। 7वें ओवर में जो रूट भी बोल्ड हो गए। हालांकि टीम ने 10 ओवर में 52 रन बना लिए।

 

इकराम ने 58, मुजीब ने 28 रन बनाए

अफगानिस्तान ने 190 रन के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। हशमतुल्लाह शहीदी 14, अजमतुल्लाह ओमरजई 19 और मोहम्मद नबी 9 रन ही बना सके। यहां से राशिद खान ने 23 रन की पारी खेली, उनके आउट होने के बाद मुजीब उर रहमान ने तेजी से 16 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं इकराम अलीखिल 58 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 275 रन के पार पहुंचा।

 

संक्षिप्त स्कोर:

अफगानिस्तान: 49.5 ओवर में 284 रन (रहमानुल्लाह गुरबाज़ 80, इकराम अलीखिल 58; आदिल रशीद 3/42)।

इंग्लैंड: 40.3 ओवर में 215 रन (हैरी ब्रूक 66; मुजीब उर रहमान 3/51, राशिद खान 3/37)।