Tingling: इस विटामिन की कमी से हाथ-पैर में होती है झुनझुनी

567
Tingling
Tingling

Tingling:इस विटामिन की कमी से हाथ-पैर में होती है झुनझुनी !

सुन्नता और झुनझुनी असामान्य संवेदनाएं हैं जो आपके शरीर में कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन अक्सर ये आपकी उंगलियों, हाथों, पैरों, भुजाओं या टांगों में महसूस होती हैं। क्या आप भी बार-बार झुनझनी आने से परेशान हैं? क्या आपके हाथ-पैर में भी हमेशा ही झुनझुनी चढ़ती रहती है? अगर हां, तो क्या आप इसका कारण जानते हैं? दरअसल, हाथ-पैर या किसी अंग में बार-बार झुनझुनी की समस्या होना विटामिन की कमी से होता है. एक खास तरह के विटामिन (Vitamin) की कमी से न्यूरोन की एक्टिविटी प्रभावित होती है. इससे नसों के काम करना भी प्रभावित होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं किस विटामिन की कमी से झुनझनी (Tingling) हो सकती है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए…
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में विटामिन B12 की कमी जब होती है, जब कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होने लगती हैं. इसकी कमी से चक्कर आना, थकान, डिप्रेशन, पैरों में पेरेस्टेसिया और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. यह समस्या ज्यादातर नर्व से जुड़ी होती है, जिसकी वजह से मांसपेशियां और नसों में कमजोरी आ सकती है. इस कारण नसों में झुनझुनी हो सकती है.
images 3
क्या सिर्फ विटामिन बी12 से ही आती है झुनझुनी
कई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हाथ-पैर पर चढ़ने वाली झुनझुनी सिर्फ विटामिन बी 12 के कारण ही नहीं बल्कि दूसरे विटामिन की कमी से भी हो सकती है. अगर सही तरह से खानपान नहीं है तो विटामिन की कमी शरीर में हो जाती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनका आंत विटामिन को सही तरह पचा नहीं पाता और उन्हें इस विटामिन की कमी हो सकती है.
8679
विटामिन बी12 की कमी दूर करने क्या खाएं
1. शरीर में विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए मीट, मछली, अंडा खाएं.
2. दूध, पनीर और दूध के प्रोडक्ट्स के सेवन से भी विटामिन बी 12 की कमी दूर हो सकती है.
3. डाइट में फोटिफाइट फूड्स शामिल कर विटामिन बी 12 की कमी पूरी कर सकते हैं.
4. मोटे अनाज खाने से भी शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 12 मिल जाता है.
इन चीजों से हो सकती है विटामिन बी 12 की कमी
शराब
कॉफी
प्रोसेस्ड फूड
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है ,अगर आप  इसके लक्षण देखें तो अपने चिकित्सक से सलाह लें।