
Dehradun Cloudburst: जलमग्न हुआ देहरादून इलाका,सहस्त्रधारा मे कई लोगों के बहने की आशंका,3 लापता,5 को बचाया,3 नेशनल हाईवे बंद
देहरादून। मंगलवार सुबह 5 बजे के बाद उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्रधारा के नजदीक अचानक बादल फटने से तमसा, कारलीगाड़ और सहस्त्रधारा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इसके कारण तपोवन, आईटी पार्क, घंगौरा, घड़ीकैंट समेत आसपास कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। कई सड़कें बह गईं और धार्मिक स्थल टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी पानी भर गया। अचानक से आई बाढ़ में कई लोगों के बहने की भी सूचना मिल रही है।
*प्रभाव और नुकसान*
मंदिर परिसर में मौजूद दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि तीन लोग लापता हैं। सहस्त्रधारा में फंसे 5 लोगों को SDRF और NDRF की टीमों ने समय रहते बचा लिया। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। टपकेश्वर मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है, लेकिन बाहर का क्षेत्र और मूर्तियां बाढ़ में बह गईं।
*क्षेत्रों में जलभराव और बंद सड़कें*
भारी बारिश के कारण मंडी (हिमाचल) के धर्मपुर बस स्टैंड और निहरी क्षेत्र में भी भारी मलबा आने से सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद हैं। मंडी में भूस्खलन से 3 लोगों की जान चली गई, जहां एक मकान मलबे में दब गया।

*देहरादून में स्थिति*
देर रात बादल फटने से कई होटल, दुकानें ध्वस्त हो गईं और कई इलाकों में जलभराव से जनता प्रभावित हुई। जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 12वीं तक की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। अधिकारियों ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर रखी हैं।
*सड़क और पुलों को भी नुकसान*
मोहनी रोड, पूरन बस्ती, बलबीर रोड जैसे इलाकों में घरों और सड़कों पर पानी भर गया, बिजली के ट्रांसफॉर्मर बह गए और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है।

*अगले कदम*
राहत कार्य जारी है, जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश तेज है। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ मदद और पुनर्निर्माण में लगा हुआ है।
*आपदा सचिव का बयान*
उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा मंगलवार तड़के एक पुल बह गया. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, ‘देहरादून में सहस्त्रधारा और माल देवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है.’ उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, और 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
*CM की X पोस्ट*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं. मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं.’




