Delay: हमीदिया में नए मर्चूरी भवन बनाने मिला बजट, 2 साल बाद भी नहीं शुरू हो सका काम

106

Delay: हमीदिया में नए मर्चूरी भवन बनाने मिला बजट, 2 साल बाद भी नहीं शुरू हो सका काम

भोपाल:हमीदिया अस्पताल में नए शवगृह (मचूर्री) के लिए तो दो करोड़ रुपए का बजट मिल चुका है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका। इसका मुख्य कारण यह है कि विभाग ने प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं दी है। इसके चलते काम पेंडिंग पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से विभाग के पास अप्रूवल के लिए फाइल रखी हुई है। प्रस्ताव को मंजूर करने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। इसके उलट जिस मचूर्री को बंद करना है, पहले उसका दरवाजा बनाया जाएगा, इसके बाद नए शवगृह का निर्माण शुरू होगा।

*0 कूलर कम हैं, इसलिए बाहर रखने पड़ते हैं कुछ शव* 

वर्तमान मचूर्री में कूलर कम होने की वजह से कुछ शव बाहर रखे जाते हैं। गर्मी में इन शवों से दुर्गंध आने लगती है। इससे संक्रमण फैलने का भी खतरा रहता है। इन्हीं सब दिक्कतों के चलते केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की तरफ से गांधी मेडिकल कॉलेज को सुविधाओं के विस्तार के लिए 316 करोड़ रुपए मिले है। इसमें शवगृह का निर्माण भी शामिल है। इसी राशि में से नई मचूर्री के लिए 6 करोड़ रुपए से उपकरण खरीदे जाएंगे।