Delhi Administrative Reshuffle: 8 IAS अधिकारियों के तबादले

277
Delhi Administrative Reshuffle

Delhi Administrative Reshuffle: 8 IAS अधिकारियों के तबादले

दिल्ली में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को दिल्ली सरकार के अधीन और उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर के विभागों में आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस और DANICS अधिकारियों के तबादले किए हैं.

दिल्ली के एलजी ने कुल आठ आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया है. घोषित तबादलों और पोस्टिंग में ऐसे 6 IAS अधिकारी शामिल हैं जो एक लंबे समय से खाली बैठे थे और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. ये सभी 1996 से 2008 तक अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम केंद्रीय कैडर और बैच से संबंधित हैं.

High Power Committee: CS की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी, 8 IAS अधिकारी शामिल, विभागों की बड़ी परियोजनाओं के लिए मिलेगा कर्ज 

जितेंद्र DMC में एडिशनल कमिश्नर, अनबरसु को मिला अतिरिक्त चार्ज

दिल्ली सरकार के सर्विस डिपार्टमेंट की ओर से घोषित तबादलों और पोस्टिंग के अनुसार, 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनबरसु को लोक निर्माण विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड में CEO का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. निखिल कुमार को सचिव, लैंड एंड बिल्डिंग के पद पर नियुक्त किया गया है. निखिल 2000-बैच के आईएएस हैं.चंचल यादव को सचिव (गृह) पद पर तैनात किया गया है. वह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही 2010 बैच की आरती लाल शर्मा को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में भेजा गया है. इसके साथ ही 2010 बैच के ही जितेंद्र यादव को दिल्ली नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर के पद पर नियुक्ति हुई है.

Transfer: राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों के तबादले, डॉ. अखिलेश कुमार सिंह बने अपर सचिव 

रवि झा को नई दिल्ली के नए डिप्टी कमिश्नर

घोषित तबादलों और पोस्टिंग की लिस्ट के हिसाब से 2011 बैच के रवि झा को नई दिल्ली के नए डिप्टी कमिश्नर का जिम्मा मिला है. वहीं, 2008 बैच के दानिक्स अधिकारी मराठे ओंकार गोपाल की एमसीडी में तैनाती हुई है. 2009-बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण मोहन उप्पू को कई अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर एनडीएमसी सचिव का पूरा जिम्मी थमाया गया है. उप्पू इससे पहले उत्पाद शुल्क सचिव के साथ एनडीएमसी का अतिरिक्त प्रभार था.

Challenge Accepted : सीनियर IAS स्मिता सभरवाल ने बाला लता की चुनौती स्वीकारी, पर एक सवाल भी खड़ा किया!/