Delhi Airspace Restrictions: 26 जनवरी तक दिल्ली की उड़ाने रद्द, जानें क्या है मामला ?

96

 Delhi Airspace Restrictions: 26 जनवरी तक दिल्ली की उड़ाने रद्द, जानें क्या है मामला ?

भोपाल-दिल्ली फ्लाइट्स रद्द
Bhopal : अगर आप 21 जनवरी से 26 जनवरी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. गणतंत्र दिवस परेड, उसकी रिहर्सल और उससे जुड़ी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते दिल्ली का हवाई क्षेत्र (Airspace) इन 6 दिनों तक रोज कुछ घंटों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. इसका सीधा असर दिल्ली आने-जाने वाली सैकड़ों उड़ानों पर पड़ सकता है.मध्यप्रदेश में आगामी कुछ दिनों के लिए हवाई सेवाओं में बदलाव किया गया है। इंडिगो और एयर इंडिया ने अपनी कुछ उड़ानों का टाइम टेबल बदल दिया है, जिसके तहत आगामी 26 जनवरी तक के लिए कुछ उड़ाने रद्द रहेगी।
मध्यप्रदेश में आगामी कुछ दिनों के लिए हवाई सेवाओं में बदलाव किया गया है। इंडिगो और एयर इंडिया ने अपनी कुछ उड़ानों का टाइम टेबल बदल दिया है, जिसके तहत आगामी 26 जनवरी तक के लिए कुछ उड़ाने रद्द रहेगी। यह बदलाव गणतंत्र दिवस की तैयारियों और हवाई क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लिया है। फिलहाल भोपाल से दिल्ली की दोपहर की उड़ानों को निरस्त कर दिया है।

प्रभावित फ्लाइट्स और नया शेड्यूल

एयरलाइन्स फ्लाइट नंबर रूट समय (आना/जाना) कब से कब तक बंद प्रभाव
इंडिगो (IndiGo) 232 सीटर दिल्ली – भोपाल – दिल्ली दोपहर 1:15 (आगमन) / 1:45 (प्रस्थान) 19 से 26 जनवरी पूर्णतः निरस्त
एयर इंडिया (Air India) AI 1723/ 1894 दिल्ली – भोपाल – दिल्ली दोपहर 12:05 (आगमन) / 12:35 (प्रस्थान) 21 से 26 जनवरी पूर्णतः निरस्त

यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

दिल्ली की उड़ाने रद्द होने के बीच इंडिगो ने ​अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की की हैं, जो हैदराबाद रूट से होकर गुजरेगी।

अतिरिक्त फ्लाइट: इंडिगो (6E 7594/7595)
टाइम: सुबह 8.40 (हैदराबाद से भोपाल) सुबह 9.10 बजे (भोपाल से हैदराबाद)
अवधि: 19 जनवरी से 26 जनवरी तक
फायदा: यात्रियों को प्रतिदिन 78 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी।

हवाई सेवा में रोजाना की 396 सीटें कम

21 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली रूट पर रोजाना 396 सीटों की कमी रहेगी। दिल्ली के हवाई क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और सुरक्षा प्रतिबंधों की वजह से यह अस्थायी बदलाव किया गया है।