Delhi Assembly Summoning IAS Officers: आप सरकार का नया हथकंडा, CS सहित 4 IAS अधिकारियों को दिल्ली विधानसभा की समिति ने बुलाया

861

Delhi Assembly Summoning IAS Officers: आप सरकार का नया हथकंडा, CS सहित 4 IAS अधिकारियों को दिल्ली विधानसभा की समिति ने बुलाया

नई दिल्ली: अधिकारों के लिए बेचैन आप सरकार अब दिल्ली सरकार के अधिकारियों को फटकारने के लिए विधानसभा का सहारा ले रही है। विधानसभा की पिटीशन कमेटी ने मुख्य सचिव सहित चार IAS अधिकारियों को उपस्थित होने का सम्मन भेजा है। इनके नाम हैं – नरेश कुमार, अश्वनी कुमार, आयुक्त, आशीष मोरे, सेवा सचिव तथा वाई वी वी जे राजशेखर, विशेष सतर्कता सचिव।

सूत्रों का कहना है कि इन अधिकारियों को सरकारी आदेश की अवमानना करने की बात कह कर समिति के सामने उपस्थित होने को कहा गया है।

बता दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप सरकार को तबादला और पोस्टिंग के जो आदेश दिए गए थे। उसके विरुध्द केंद्र सरकार एक अध्यादेश ले आई और यह अधिकार वापस उप राज्यपाल को दे दिए गए। इस अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार फिर सुप्रीम कोर्ट की शरण में गयी है जहां मामला अभी विचाराधीन है।

इस अध्यादेश के खिलाफ मुख्यमंत्री केजरीवाल विपक्षी दलों को एक जुट करने की मुहिम चला रहै है ताकि राज्य सभा इस विधेयक को पारित करने से रोका जा सके।