दिल्ली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर पर 60 रन से जीत

अमेरिका की तारा नॉरिस ने लिए 5 विकेट

422

दिल्ली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर पर 60 रन से जीत

मुंबई. विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 60 रन से हरा दिया। दिल्ली की तारा नोरिस ने 29 रन देकर 5 विकेट लिए। उनसे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी।

दिल्ली से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग ने 72 रन की पारी खेली। बेंगलुरु से कोई भी बैटर 35 से ज्यादा रन नहीं बना सकीं। 224 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना, हीथर नाइट, मीगन शट और एलिस पेरी के अलावा कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सकीं।

मंधाना 35, नाइट 34 और पेरी 31 रन बनाकर आउट हुईं। मीगन शट 30 रन के स्कोर पर प्रीति बोस (2*) के साथ नाबाद रहीं। इनके अलावा सोफी डिवाइन ने 14 रन बनाए। वहीं, दिशा कसाट 9, रिचा घोष 2, आशा शोभना 2 और कनिका अहूजा शून्य पर आउट हुईं।

बेंगलुरु को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4.2 ओवर में 41 रन की पार्टनरशिप की। डिवाइन 14 रन बनाकर आउट हुईं, इसके बाद स्कोरिंग रेट कम हो गया। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 54 रन था।

शेफाली सेंचुरी से चूकीं, लेनिंग की आक्रामक फिफ्टी

दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 84 और कप्तान मेग लेनिंग ने 72 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े। मारियन कैप 17 बॉल में 39 और जेमिमा रोड्रिग्ज 15 बॉल में 23 रन के स्कोर पर नाबाद रहीं। दोनों ने महज 31 बॉल पर 60 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर डाली। बेंगलुरु से दोनों विकेट हीथर नाइट को मिले।

162 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई

दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने 10वें ओवर में ही 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली। पावरप्ले में बगैर नुकसान के 58 रन बनाने के बाद भी दोनों ने आक्रामक बैटिंग की। शेफाली ने 31 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं, लेनिंग ने भी अगले ही ओवर में 30 बॉल में अर्धशतक बना लिया।

15वें ओवर में दोनों ही बैटर आउट हो गईं। लेनिंग 43 बॉल में 72 रन बनाकर पवेलियन लौटीं और शेफाली ने 45 बॉल में 84 रन बनाए। दोनों ने 87 बॉल पर ओपनिंग विकेट के लिए 162 रन जोड़े।

विमेंस टी-20 का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

दिल्ली ने विमेंस की मेजर लीग टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। दिल्ली से पहले बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम ने 2017 में 4 विकेट पर 242 रन बनाए थे। अब दिल्ली ने 2 विकेट पर 223 रन बना लिए। दिल्ली के बाद बिग बैश की मेलबर्न रेनेगेड्स WPL की मुंबई इंडियंस टीम तीसरे नंबर पर हैं। दोनों के नाम 207 रन का स्कोर है।

संक्षिप्त स्कोर:

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/2 (मेग लैनिंग 72, शैफाली वर्मा 84, मारिजैन कप्प 40 नाबाद, जेमिमा रोड्रिग्स 22 नाबाद; हीथर नाइट 2/40)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एलिसे पेरी 31; तारा नॉरिस 5/29)।