
Delhi Blast Bhopal Connection: 26 साल से फरार चल रहा था अल फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर का भाई, भोपाल में निवेश में करोड़ों रुपए की ठगी की थी
भोपाल: दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन भोपाल से जुड़ने लगा है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी का भाई हमूद सिद्दीकी की भोपाल पुलिस को करीब 26 साल से तलाश थी। इतना ही नहीं पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लग रही थी।
इंदौर पुलिस के इनपुट के बाद पुलिस को उसके फरार होने से जुड़ा गिरफ्तारी वारंट मिला है। चांसलर के खिलाफ तलैया थाने में किसी तरह का कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। इसकी पुष्टि तलैया थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने की है। शाहजहाबाद थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान के मुताबिक हमूद सिद्दकी ने 1999 में एक चिटफंड कंपनी बनाई थी, जिसमें वह महाप्रबंधक था। कंपनी ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। इस कंपनी में रकम दो गुना करने के नाम पर लोगों से पैसे लिए थे। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था। कोर्ट में उस समय चालान भी पेश कर दिया गया था। इस मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
*भोपाल के थानों में खंगाला जा रहा रिकार्ड*
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अल-फलाह यूनिर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद और भाई हमूद के अलावा उनके परिवार से जुडे लोगों का क्रिमनल रिकार्ड भोपाल के अलावा पूरे प्रदेशभर में खंगाला जा रहा है। पुलिस अफसरों का अनुमान है कि इस परिवार ने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। हालांकि अभी तक सिर्फ शाहजहानाबाद में ही हमूद के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिली है।





