Delhi Blast: जांच में उतरी NIA और NSG, अमित शाह ने कहा- “किसी को छोड़ा नहीं जाएगा”

295

Delhi Blast: जांच में उतरी NIA और NSG, अमित शाह ने कहा- “किसी को छोड़ा नहीं जाएगा”

New Delhi: सोमवार शाम करीब 7 बजे राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में भीषण विस्फोट हुआ। इस धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में कई पैदल यात्री घायल हुए हैं और आसपास खड़ी कुछ अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। करीब एक दर्जन मौत की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद एनएसजी (NSG) और एनआईए (NIA) की टीमें भी जांच में जुट गई हैं। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) के विशेषज्ञों के साथ मिलकर बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आसपास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह जांच के शुरुआती चरण हैं, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में अभी समय लगेगा।

इस बीच, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा- “मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से बात की है। दोनों अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और परिणाम जनता के सामने रखे जाएंगे। मैं स्वयं शीघ्र ही घटनास्थल और अस्पताल जाऊंगा।”

स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए और सड़कों पर धुआं फैल गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने आम जनता से अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है और कहा है कि सत्यापित सूचना के लिए केवल आधिकारिक बयानों पर भरोसा करें।