Delhi Car Fire:लगी भीषण आग झंडेवालान इलाके में कार और बाइक की टक्कर के बाद, चालक ने कूदकर बचाई जान

318

Delhi Car Fire;लगी भीषण आग झंडेवालान इलाके में कार और बाइक की टक्कर के बाद,चालक ने कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली : झंडेवालान इलाके में शनिवार देर रात कार और बाइक की टक्कर के बाद कार में जबरदस्त आग लग गई। किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, झंडेवालान में वीडियोकॉन टावर के पास शनिवार रात करीब दो बजे एक कार और बाइक की टक्कर हो गई।

देखते ही देखते फैल गईं लपटें

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटें दूर दूर तक फैल गईं। किसी तरह कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं बाइक सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। वहां मौजूद लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

 

वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार और बाइक में जबरदस्त आग लगी हुई है। वहीं पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।