
Delhi Govt Earnings from Liquor : 3 महीने में दिल्ली के दिलदार पी गए ₹17 करोड़ की शराब, सरकार ने कमाए ₹2662 करोड़!
New Delhi : दिल्ली में शराब की खपत ने नया रिकॉर्ड बनाया। बीते 90 दिनों यानी वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में दिल्ली वालों ने करीब 17 करोड़ शराब की शराब पी ली। इतनी ज़बरदस्त बिक्री से दिल्ली सरकार के खजाने में ₹2,662 करोड़ की मोटी कमाई हुई। ये आंकड़े पिछले साल के ₹259 करोड़ के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इससे सरकार के आबकारी टैक्स का टारगेट आसमान लांघ गया।
इनको हुई जमकर कमाई
– दिल्ली राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम 5.29 करोड़ बोतल।
– दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम 5 करोड़ बोतल।
– दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम 3.65 करोड़ बोतल।
– दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार 2.91 करोड़ बोतल।
इन चारों एजेंसियों ने कुल 700 से अधिक शराब की दुकानें चला रखी हैं, जहां से शराब बेची जाती है। पिछले साल (2024-25) की पहली तिमाही में इन एजेंसियों ने 15.93 करोड़ बोतल बेची, जिससे उन्हें ₹2,403 करोड़ की कमाई हुई थी। इस बार ये आंकड़ा बढ़कर ₹2,662 करोड़ तक पहुंच गया।
पहली तिमाही की बिक्री से लक्ष्य आसान हुआ
दिल्ली सरकार ने इस साल ₹7,000 करोड़ आबकारी टैक्स जुटाने का लक्ष्य रखा है। पहले तीन महीनों की मजबूत बिक्री से इस लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार अब एक नई आबकारी नीति पर भी काम कर रही है, जिसका मकसद राजस्व बढ़ाना और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना है। इस नीति को मुख्य सचिव धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में एक हाई लेवल कमेटी तैयार कर रही है। इसमें दूसरे राज्यों की नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता के साथ उच्च गुणवत्ता वाली शराब की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके।
2022 में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 को रद्द कर दिया था, जिसके बाद शराब की बिक्री में कुछ समय तक रुकावट आई थी। लेकिन, अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और बिक्री के आंकड़े भी बेहतर दिखने लगे।





