Delhi Liquor Policy Case:CBI के सामने पेश हुए केजरीवाल, आप ने किया प्रदर्शन, हिरासत में कई नेता

822
Delhi Liquor Policy Case:CBI

Delhi Liquor Policy Case:CBI के सामने पेश हुए केजरीवाल, आप ने किया प्रदर्शन, हिरासत में कई नेता

शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ऑफिस में पिछले 5 घंटों से पूछताछ चल रही है। वे रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे। वहीं, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे AAP के 6 से ज्यादा विधायकाें को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Delhi Liquor Policy Case: CBI दफ्तर के बाहर धरना दे रहे सभी AAP नेताओं को पुलिस ने किया डिटेन, राघव चड्ढा बोले- 'अनजान जगह ले जा...'

दिल्ली सरकार के कई मंत्री, पार्टी सांसद और पंजाब के CM भगवंत मान केजरीवाल को CBI ऑफिस तक छोड़ने गए थे। बाद में इन नेताओं ने CBI ऑफिस के बाहर ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद राघव चड्‌ढा और संजय सिंह समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

a1608 696x392 1

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री आतिशी (Atishi), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj), सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के अलावा राजधानी के साथ-साथ पंजाब (Punjab) के भी नेताओं को डिटेन किया गया है.

Delhi Excise Policy: केजरीवाल से पूछताछ कर रही CBI, बाहर धरना दे रहे AAP नेताओं को हिरासत में लिया गया | Arvind Kejriwal reached CBI office Rajghat taking blessings of Bapu |

इसे लेकर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट भी किया है. राघव चड्ढा ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेके जा रही है…ये कैसी तानाशाही है?” इससे पहले राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा था.

CBI Summons CM Kejriwal: केजरीवाल से पूछताछ में विरोध में AAP का प्रदर्शन, कई कार्यकर्ता किए डिटेन | News in Hindi

उन्होंने कहा था, “बीजेपी जानती है कि उनका पतन आप के हाथों होगा.”AAP नेता राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान कृष्ण और भाजपा को कंस कहा है। उन्होंने कहा कि कंस जानता था कि भगवान श्री कृष्ण उसे खत्म कर देंगे और इसलिए उसने श्री कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के लिए कई साजिशें रचीं। इसी तरह भाजपा जानती है कि आम आदमी पार्टी उनके पतन का कारण बनेगी।

धरने पर बैठ गए थे आप नेता

बता दें कि सीएम केजरीवाल रविवार को सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचे. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन समेत कई बड़े नेता भी उनके साथ रहे. हालांकि, सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूरी प पुलिस ने लोधी रोड पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली सरकार के मंत्रियों को सीबीआई दफ्तर से पहले ही रोक लिया. पुलिस की ओर से सीबीआई मुख्यालय तक न जाने देने पर यह आप नेता धरने पर बैठ गए.

आखिरी सांस तक लड़ेंगे- सीएम केजरीवाल

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जुल्म-अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज और उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे. हम अन्याय और जुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी. गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.