Delhi Liquor Policy Case: 13 मई को परिणीति से सगाई के पहले राघव चड्ढा फंसे मुश्किल में

1667

Delhi Liquor Policy Case: 13 मई को परिणीति से सगाई के पहले राघव चड्ढा फंसे मुश्किल में

नई दिल्ली: देश में समय 2 खबरें तेजी से चल रही है। एक खबर में कहा गया है कि आप सांसद राघव चड्ढा की बढ़ सकती है मुश्किलें क्योंकि दिल्ली शराब घोटाले में उनका नाम भी सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के PA अरविंद ने शराब घोटाले के संदर्भ में आप सांसद राघव राघव चड्ढा का नाम लिया है। दूसरी खबर यह है कि आप सांसद राघव चढ़ा दिल्ली में 13 मई को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ सगाई करने जा रहे हैं।यह तारीख भी कंफर्म हो गई है।
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में राघव चड्ढा के नाम आने से हड़कंप मच गया है और इसे आप पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
राघव चड्ढा राज्यसभा के मेंबर हैं। बताया गया है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के पीए अरविंद में शराब घोटाला मामले को लेकर चड्ढा का नाम लिया है। खबरों पर अगर भरोसा किया जाए तो मनीष सिसोदिया के पीए अरविंद ने ED को बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम के घर एक मीटिंग हुई थी जिसमें आप नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। अरविंद के अनुसार सिसोदिया के घर हुई बैठक में पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रुजम, एक्साइज पॉलिसी घोटाले के आरोपी विजय नायर और पंजाब एक्साइज डायरेक्टरेट के कई अधिकारी भी मौजूद थे।