Delhi Mayor : MCD में अब मेयर और डिप्टी-मेयर दोनों AAP के!
New Delhi: दिल्ली के मेयर पद पर आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय ने चुनाव जीत लिया। शैली ने BJP की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हरा दिया। मेयर चुनाव में दिल्ली के 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट दिया। कांग्रेस के 9 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। शैली को 150 वोट मिले, जबकि रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। 80 दिनों बाद दिल्ली को नया मेयर मिला।
MCD के डिप्टी मेयर पद पर भी AAP को जीत हासिल हुई। ‘आम आदमी पार्टी’ के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी के कमल बागडी को हराया। आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले, जबकि बीजेपी के कमल बागडी को 116 वोट मिले।
नवनिर्वाचित मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने चुनाव जीतने पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर दिल्ली की जनता की उम्मीद को पूरा करना है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव हुआ
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को मेयर चुनाव कराया गया। हालांकि, इस चुनाव का कांग्रेस के पार्षदों ने बहिष्कार किया। इससे पहले तीन बार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। नगरपालिका चुनावों के एक महीने बाद 6 जनवरी को पहली बार सदन की बैठक बुलाई गई थी।
6 जनवरी की बैठक में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों की तीखी बहस हो गई, जिसके चलते कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद 24 जनवरी और 6 फरवरी को भी हंगामे के कारण वोटिंग नहीं हो सकी थी। हंगामे की वजह LG वीके सक्सेना की ओर से मनोनीत 10 MCD सदस्यों को वोट देने की अनुमति का फैसला था! इसे लेकर AAP की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं।
17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने AAP के पक्ष में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि LG की और से नामित किए पार्षद मेयर के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। कोर्ट ने 24 घंटों के अंदर नोटिस जारी करने के लिए कहा था। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल को 22 फरवरी को चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने मान लिया। दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे पिछले साल 7 दिसंबर को आ गए थे। MCD चुनाव में AAP ने 134 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी।
शुरुआत आज भी हंगामे से
आज भी शुरू में हंगामा हुआ। वोटिंग शुरू होने से पहले सिविक सेंटर में AAP पार्षदों की पुलिस से झड़प भी हुई। AAP पार्षद सदन में BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की एंट्री का विरोध कर रहे थे। हंगामे की आशंका को देखते हुए सदन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दिल्ली के सांसदों में मीनाक्षी लेखी ने सबसे पहले वोट डाला था। सबसे आखिरी में सांसद मनोज तिवारी ने वोट डाला। मनोज तिवारी के साथ बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, रमेश बिधूड़ी और हंसराज हंस ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जीत की बधाइयों का तांता
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शैली ओबेरॉय को जीत की बधाई दी। केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई। आज दिल्ली नगर निगम में दिल्ली की जनता जीत गई और गुंडागर्दी हार गई। शैली के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई। AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत-बहुत बधाई! ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुंडागर्दी हार गई, जनता जीत गई। BJP धोखा देकर अपना मेयर बनाना चाहती थी। मैं शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुने जाने पर बधाई देता हूं, अब अली इकबाल डिप्टी मेयर बनेंगे!